तांतनगर : निरीक्षण में बंद मिलीं छह दुकानें, डीलर को शोकॉज
लाभुकों से मिली शिकायत पर सीओ ने दर्जनों दुकानों की जांच की
प्रतिनिधि, तांतनगर
लाभुकों की शिकायत पर सीओ बुढ़ाये सारुह ने गुरुवार को दर्जनों जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया. सीओ के निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण में 6 दुकानें बंद पायी गयी. अधिकारी ने छह दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. सीओ ने बताया कि लाभुकों से मिल रही शिकायत के मद्देनजर गुरुवार को दर्जनों दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बंद पड़ी दुकान के डीलरों के खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.ये दुकानें बंद मिलीं
अशोक पोद्दार गुटूसाई, संजय साव मधुबाजार चाईबासा, किरण देवी सेनटोला चाईबासा, निसार अहमद बड़ी बाजार चाईबासा, नीरज कुमार वार्ड संख्या 10, मनित सिन्हा गांधी टोला चाईबासा की दुकानें बंद पायी गयी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है