स्मार्ट क्लासेस ने आर्ट्स टॉपरों को किया सम्मानित

कोचिंग संस्था स्मार्ट क्लासेस की ओर से शनिवार को इंटर के आर्ट्स टॉपरों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:12 PM

चक्रधरपुर. कोचिंग संस्था स्मार्ट क्लासेस में शनिवार को आर्ट्स टॉपरों को सम्मानित किया गया. संस्थान का इस बार शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा. संस्था से सपना हांसदा 414 अंक प्राप्त कर टॉपर रही. अंजली महतो 382 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान एवं तीसरे स्थान पर सादिया परवीन 375 अंक हासिल कर रही. सादिया कोल्हान इंटर कॉलेज की टॉपर रही. इसके अलावा चौथे स्थान पर अलीजा फिरदौस 370 अंक, पांचवें फरहत नाज 369, छठे चंबुराय भूमिज 364, सातवें परमेश्वर प्रधान 363, आठवें जरीना खातून 362, नौवें सहाना परवीन 358 अंक एवं 357 अंकों के साथ शिरीन बानो दसवें स्थान पर रहीं. मौके पर स्मार्ट क्लासेस के शिक्षक मो सरफराज, सुशील महतो, रिजवी आलम एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version