12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : 375 ट्रेन मैनेजर और 827 सहायक लोको पायलट की भर्ती को अधिसूचना जारी

दक्षिण पूर्व रेलवे : जीडीसीइ विभागीय परीक्षा से भरे जायेंगे खाली पद

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल दक्षिण पूर्व रेलवे ने सामान्य विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (जीडीसीइ) के माध्यम से 375 ट्रेन मैनेजर ( गुड्स गार्ड) की बहाली निकाली है. जिसकी अधिसूचना जारी की है. जिसमें अनुसूचित जाति के 59 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 27 पद, ओबीसी के 101 पद रखे गये हैं. शेष 188 पद अनारक्षित हैं. जबकि सहायक लोको पायलट के लिए 827 पदों की बहाली निकाली गयी है. जिसमें अनुसूचित जाति के 129 पद, अनुसूचित जनजाति के 74 पद, ओबीसी के लिए 204 पद हैं. शेष 420 पद अनारक्षित है. ऑन लाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि 12 जून है. ऑनलाइन आवेदन के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल कोलकाता आरआरसी एसई रेलवे द्वारा वेबसाइट www.rrcser.co.in जारी किया है.

ओबीसी संघ की मांग पर जारी की अधिसूचना

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे की मांग पर रेलवे जोनल प्रशासन द्वारा संरक्षा से संबंधित रेलवे ट्रेन मैनेजर व सहायक लोको पायलट के खाली पदों को भरने के लिये अधिसूचना जारी की है. यह बातें ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल में रेलवे ट्रेन मैनेजर (गार्ड) , सहायक लोको पायलट, प्वाइंटस मैन व ट्रैक मेंटेनर जैसे संरक्षा के पद खाली होने के कारण कार्यरत संबंधित कर्मचारियों पर कार्यबोझ बढ़ता जा रहा था. इन समस्या के निदान को ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे ने संरक्षा के खाली पदों का बहाली निकाल कर अविलंब भरे जाने की मांग दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से की थी. दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों रेलवे मंडलों के चक्रधरपुर, रांची, आद्रा व खड़गपुर के योग्य एवं इच्छुक रेल कर्मियों से विभागीय परीक्षा में भाग लेने का आह्वान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें