दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया
रेलवे ने माल ढुलाई की आमदनी में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की है
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल ढुलाई की आमदनी में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में जहां रेलवे की कमाई माल ढुलाई से 1467.45 करोड़ रुपये हुई थी, वहीं इस साल अप्रैल माह में 1547.73 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. इसमें कुल 5.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. अप्रैल माह में इस साल 17.07 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी है, जबकि पिछले साल अप्रैल माह में 16.64 मिलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है