दपू रेलवे : अप्रैल 17.07 मिलियन टन की हुई माल ढुलाई
माल ढुलाई से आय पिछले वर्ष 2023 के अप्रैल माह के 1467.45 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष 2024 अप्रैल माह में 5.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने वर्ष 2024 के पहली माह अप्रैल में 17.07 मिलियन टन माल की ढुलाई की है, यह विगत वर्ष 2023 अप्रैल माह के 16.64 मिलियन टन की अपेक्षा 0.43 मिलियन टन (2.52 प्रतिशत) अधिक है. वहीं माल ढुलाई से आय पिछले वर्ष 2023 के अप्रैल माह के 1467.45 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष 2024 अप्रैल माह में 5.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस वर्ष अप्रैल में माल भाड़ा आय 1547.73 करोड़ रुपये अर्जित किये गये. जोकि पिछले वर्ष के अप्रैल से 80.28 करोड़ रुपये अधिक है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने वर्ष 2024 अप्रैल माह में 4.38 मिलियन टन कोयला ढुलाई की है, जो पिछले वर्ष के इसी अप्रैल माह की तुलना में 5.80 प्रतिशत अधिक है. जिसमें लौह अयस्क, पिग आयरन, स्टील, सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक अन्य वस्तुओं की लदान शामिल है. इसकी जानकारी दपू रेलवे ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है