10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : एस्बेस्टस तोड़ दुकान में घुसे, डेढ़ लाख की मोबाइल व नकद उड़ाये

शहर के शहीद भगत सिंह चौक के विनायक इलेक्ट्रिकल दुकान का मामला

-दुकान मालिक ने थाना में की लिखित शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

प्रतिनिधि, चक्रधरपुरमंगलवार रात को चक्रधरपुर शहर के शहीद भगत सिंह चौक स्थित एक मोबाइल दुकान विनायक इलेक्ट्रिकल में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल व नकद राशि लेकर फरार हो गये. बुधवार की सुबह जब दुकान के मालिक ने दुकान खोला, तो देखा कि दुकान के ऊपर एस्बेस्टस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. दुकान के चारों ओर सामान बिखरे, मोबाइल व अन्य सामान गायब हैं. घटना के बाद दुकान संचालक प्रमोद कुमार अग्रवाल ने चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इधर, घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह मंगलवार रात को मोबाइल दुकान के मालिक प्रमोद कुमार अग्रवाल दुकान को बंद कर घर चले गये. सुबह जब दुकान खोले तो दुकान के अंदर रखे करीब डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल और कई कीमती सामान गायब हैं. वहीं, दुकान में रखी कई सामग्री भी बिखरी मिली. चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान के ऊपर लगा एस्बेस्टस को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

कोट

दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल फोन व नकद 12 हजार रुपये की चोरी हुई है. इसी दुकान से परिवार का भरण-पोषण होता है. इस घटना से मुझे काफी क्षति पहुंची है.

-प्रमोद कुमार अग्रवाल, मोबाइल दुकान के मालिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें