प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो में मंगलवार की शाम आपसी झगड़े में नाबालिग सौतेले बड़े भाई (12) ने छोटे भाई (9) को गला दबाकर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी अपने घर भाग गया. जानकारी के अनुसार, टोकलो (बाजारटांड) से कुछ दूरी पर मंगलवार की शाम दोनों भाई खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद बड़े भाई ने घटना को अंजाम दिया. रातभर शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. बुधवार की सुबह आरोपी शव को झाड़ियों में छुपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे देख लिया. इसके बाद शव को टोकलो थाना से कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया. घटना के बाद टोकलो पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, टोकलो पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.पिता ने की थी दो शादी : ग्रामीण
पोस्टमार्टम कराने आये ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता ने दो शादियां की थीं. मृतक दूसरी पत्नी का बेटा था. जबकि आरोपी पहली पत्नी का बेटा है. दूसरी पत्नी अपने बच्चे को लेकर पति को छोड़कर गांव से ही कुछ दूरी पर रहती है.——————————-
कोट
सौतेले भाई ने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्यारोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर उसे बाल सुधार गृह चाईबासा भेज दिया है. ताकि वह जब भी बाहर निकले, तो आगे चलकर एक अच्छा नागरिक बन सके.– पारस राणा, एएसपी चक्रधरपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है