Chaibasa News : शौच के लिये गये छात्र पर दो भालुओं ने किया हमला, मौत
तांतनगर. कुंबराम गांव के मुड़दासाई टोला का रहने वाला था मुकेश
-टाटा कॉलेज से स्नातक कर रहा था
तांतनगर.
तांतनगर ओपी के कुंबराम गांव के मुड़दासाई टोला निवासी मुकेश हेंब्रम (19) की भालू के हमले से मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार युवक सुबह में शौच के लिए जंगल की ओर गया था. इसी दौरान दो भालुओं ने उसपर अचानक हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. भालुओं ने उसके चेहरे को बुरी तरह से घायल कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के पिता सहित ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंचे. बेटे को मृत पाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक टाटा कॉलेज चाईबासा का बीए का छात्र था.डेंगू से चाईबासा के व्यवसायी का निधन
चाईबासा.
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल के भतीजे अनीश अग्रवाल (25) का टीएमएच में डेंगू से निधन हो गया. अंतिम शव यात्रा 16 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे नीमडीह स्थित आवास से निकलेगी. जानकारी के अनुसार अनीश अग्रवाल की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी ब्लड जांच करने पर डेंगू पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए शनिवार को जमशेदपुर टाटा टीएमएच ले लाया गया. जहां रविवार सुबह करीब 3.30 बजे उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है