कोल्हान विवि : नृत्य करते हुए गर्मी से छात्र बेहोश, सदर में भर्ती
पॉलिटिकल साइंस (पीजी) विभाग में फ्रेशर वेलकम का आयोजन. छात्रों ने कराया सदर अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोतर (पीजी) पॉलिटिकल साइंस विभाग में गुरुवार को फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम हुआ. इसमें प्रथम सेमेस्टर का छात्र पराशर प्रधान नृत्य करते हुए गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके सिर में चोट आयी. उसेके साथी राजकुमार मुंडारी, सुबोध महाराणा, नितेश गोप आदि ने 108 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस बुलायी. छात्र पराशर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र की हालत सामान्य है. गुरुवार को विभाग में फ्रेशर वेलकम में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ओर से स्वागत किया जा रहा था. इस दौरान छात्रों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्र बेहोश हो गया. इस अवसर पर प्रो. लक्ष्मी आल्डा, प्रो. मन्नमथ नाथ नारायण सिंह , गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष व प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है