अस्पताल में संचालित विभागों से अवगत हुए विद्यार्थी

अस्पताल में संचालित विभागों से अवगत हुए विद्यार्थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:33 PM

गोइलकेरा प्लस टू के विद्यार्थियों ने अनुमंडल अस्पताल का भ्रमण किया

चक्रधरपुर.

गोइलकेरा प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में वोकेशनल कोर्स का इंडस्ट्रीज विजिट किया. मंगलवार को विद्यालय के करीबन 60 छात्र-छात्राएं अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल के कर्मियों ने सभी छात्र-छात्राओं को बारी-बारी से पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण करवाया. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, सिस्टर रूम, मरीज रूम, दवा भंडार, एमटीसी, प्रसव कक्ष के अलावा डेंटल रूम तथा जांच घर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन जगन्नाथ महतो ने विभिन्न जांच से संबंधित बच्चों को अवगत कराया. उन्होंने मलेरिया, शुगर, हेपेटाइटीस बी समेत विभिन्न जांच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं दंत चिकित्सक ने भी बच्चों को दांत को ठीक से रखने के गुर बताये. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने भी बच्चों को कई तरह की जानकारियां दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं शहनवाज हुसैन, इभा रानी टेटे, गंगाराम कुमार, ज्योति कुमारी महतो समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version