जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें विद्यार्थी : डॉ शिवचरण

कोल्हान नितिर तुरतुंग की कुचाई शाखा में मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्हें बेहतर करियर बनाने की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:09 PM

चक्रधरपुर. कोल्हान नितिर तुरतुंग कुचाई शाखा की लाइब्रेरी में करियर मार्गदर्शन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित किया गया. इस मौके पर मैट्रिक और इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सबसे पहले रुस्तम सोय ने 10वीं के बाद वणिज्य एवं कंप्यूटर साइंस पढ़ने के फायदे बताये. गोपाल कृष्णा सोय ने साइंस से संबंधित नौकरियों की जानकारी दी. रामधन बांकिरा ने कला एवं सिविल सेवा के साथ पीएचडी तक की शिक्षा की जानकारी दी. रामचंद्र सोय ने फौज में नौकरी से संबंधित जानकारी साझा की. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विनोद हांसदा ने इंजीनियरिंग की शिक्षा से अवगत कराया. आरपीएफ के सहायक कमांडेंट दिनेश सिंह सोय ने अपना अनुभव बताने के साथ छात्रों को शुभकामनायें दी. जवाहर लाल बांकिरा ने जेपीएससी एवं यूपीएससी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. समारोह के मुख्य अतिथि डॉ शिवचरण हांसदा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासित तरीके से नियमित पढ़ाई करनी चाहिए. इसके लिए अभिभावकों को सहयोग के लिए आगे आना होगा. इसके बाद मैट्रिक और इंटर के सफल छात्रों की हौसला आफजाई के लिए कॉपी-कलम, किताब और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से केएनटी के महासचिव प्रेमसिंह डांगिल, उपाध्यक्ष रामचंद्र सोय, संरक्षक ज्ञान सिंह दोराइबुरु, डॉ शिवचरण हांसदा, लखींद्र भूमिज, गुरुचरण चोड़ा, जवाहर लाल बांकिरा, अंजन सामड, रामधन बांकिरा, रवींन्द्र गिलुवा, रमेश हेम्ब्रम, सुखराम कुम्हार, देवेन्द्र सोय, रामधन बांकिरा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version