14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : पोड़ाहाट स्टेडियम में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 22 को

अलग-अलग समूहों में 15 टीमें ले रही हैं भाग

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

स्कूल स्तर पर आयोजित किया जाने वाला सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 22 जून को पोड़ाहाट स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय है. इसमें कुल 15 टीमें अलग-अलग समूह में भाग ले रही हैं. अंडर-14 बालक वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव, मध्य विद्यालय आसनतलिया, उर्दू टाउन उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय हथिया, अंडर-17 बालक वर्ग में उर्दू टाउन उच्च विद्यालय, उउवि इटीहासा, बेसिक स्कूल निश्चिंतपुर, मारवाड़ी प्लस टू उवि, उत्क्रमित उवि कुलीतोड़ांग, उउवि बुढ़ीगोड़ा व महात्मा गांधी उवि, अंडल-17 बालिका वर्ग में बेसिक उत्क्रमित उवि निश्चिंतपुर, मारवाड़ी प्लस टू उवि, बंगाली बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के मैच पोड़ाहाट स्टेडियम में सुबह 6 बजे से खेले जायेंगे.

आयोजक मंडली गठित

इधर, सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन सतपथी ने एक आयोजक मंडली का गठन की है. जिसमें कार्यक्रम संयोजक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, पुरस्कार वितरण की तैयारी बीपीओ बलराज कपूर, पंजीयन व दस्तावेजीकरण में सुशीला बिरुवा व प्रियंका कुमारी, मंच संचालन शाहिद अनवर, ग्राउंड इंचार्ज शिव शंकर प्रधान, पेयजल की व्यवस्था रिसोर्स टीचर अनिल प्रजापति और भोजनादि की व्यवस्था की जिम्मेदारी महेंद्र लाल विश्वकर्मी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें