उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित 53वें केवीएस नेशनल स्पोट् र्स मीट (केएनएसएम) में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की 11वीं की स्वास्तिका कुमारी ने ताइक्वांडो अंडर -17 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय व संभाग का नाम रोशन किया है. इस जीत के साथ ही स्वास्तिका स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए भी चयनित हो गयी हैं. पीएमश्री केवी चक्रधरपुर के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा व पीएमश्री केवी चक्रधरपुर की शारीरिक शिक्षा शिक्षिका प्रदीप्ति नसकर ने कहा कि मौजूदा सत्र में खेल के क्षेत्र में हमारे विद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. गौरतलब हो कि संभाग स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने चेस में सर्वाधिक मेडल जीतकर रीजनल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 16 मेडल व ताइक्वांडो में पांच मेडल अर्जित किया था. इसके बाद विद्यालय के 12 बच्चों का चयन नेशनल स्पोर्ट्स मीट के लिए हुआ था.स्वास्तिका ने कहा कि अपने प्रदर्शन से मैं, शिक्षक व माता-पिता बहुत खुश हैं. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आगे की प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह प्रदर्शन करूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है