पैसे की लालच में भाई ने भाई को मारा डाला, पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने तरुण महतो हत्याकांड का किया खुलासा

Tarun Mahato murder case: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने तरूण महतो हत्यकांड का खुलासा कर दिया है. पैसे की लालच में उसके ही सगे भाई ने घटना को अंजाम दिया था.

By Sameer Oraon | December 4, 2024 8:35 PM

पश्चिमी सिंहभूम, सूरज गुप्ता (सोनुआ): पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैधमारा गांव के समीप स्थित कारगिल पुलिया पर हुए तरुण महतो हत्याकांड का पर्दाफाश हो चुका है. इस संबंध में पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इसके मुताबिक युवक की हत्या का मास्टरमाइंड उसका ही सगा भाई सागर महतो है. उसने पैसे के लालच में घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

तरूण महतो की हत्या के बाद मृतक का सीडीआर निकाला गया. जिसके बाद से पुलिस सतर्क हो गयी. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार उसके भाई सागर ने ही उसे फोन कर पुलिया के पास बुलाया था. जहां उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. जब मृतक का कॉल डिटेल चेक किया गया तब जाकर पुलिस को आरोपी का क्लू मिला.

कारगिल पुलिया के मिला था मृतक का शव

बता दें कि सोनुआ पुलिस को 29 नवंबर की सुबह कारगिल पुलिया के समीप झाड़ियों से एक शव मिला. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के महुलड़िहा निवासी 26 वर्षीय तरुण महतो उर्फ टीनू (पिता- हरजीवन महतो) के रूप में हुई. इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन कर अनुसंधान करने का निर्देश दिया.

Also Read: कैबिनेट विस्तार से पहले हेमंत सोरेन के लिए अच्छी खबर, एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

भाई सागर महतो ने ही दर्ज करायी थी प्राथमिकी

पुलिस ने बताया कि घटना के दिन 28 नवंबर 2024 की शाम को जब मृतक तरुण बिनका गांव से एक पार्टी को अटेंड करके लौटा तो लास्ट कॉल सागर का ही था. हत्या का मास्टरमाइंड सागर महतो ने ही केस को गुमराह करने के लिए सोनुआ थाना में खुद ही मामला दर्ज करवाया था ताकि उस पर किसी का शक न जाए. लेकिन पुलिस ने पांच दिन के अंदर इस हत्याकांड को खुलासा कर लिया.

एक आरोपी गिरफ्तार

तरुण हत्याकांड में शामिल आरोपी लखन पूर्ति को सोनुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का सोकर पाईप व हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या JH06B7188 और एक काला रंग का कीपैड मोबाईल भी बरामद किया है. फिलहाल मुख्य अभियुक्त सागर महतो व अन्य अपराधी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है. इस टीम में सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक के अलावा, एसआई डेविड मिंज, मनोज कुमार रजक व सैट 54 के जवान शामिल थे.

पैसे की वजह से हुई हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तरुण महतो के बड़े भाई सागर ने कुछ दिन पहले 27 लाख रुपये में जमीन बेचा था. उस पैसे से वह फाइनेंस में छोटे भाई के नाम पर ट्रैक्टर खरीदा. इसके बाद बाकी बचे पैसे को भी वह हड़पना चाहता था. इसी वजह से उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

थाना प्रभारी बोले- जल्द होगी बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी

सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने इस मामले में कहा कि पिछले दिनों महुलड़िहा निवासी तरुण महतो की हत्या में बड़े भाई सागर महतो की ही संलिप्तता सामने आयी है. हत्या का कारण पैसे का विवाद है. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी. आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. जबकि एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर घर लौटेंगे विदेश में फंसे झारखंड के 50 कामगार, इस दिन से होगी वापसी

Next Article

Exit mobile version