टाटा-हटिया डाइवर्ट होकर चलेगी, कुछ ट्रेनें रद्द

टाटा-हटिया डाइवर्ट होकर चलेगी, कुछ ट्रेनें रद्द

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:07 PM

चक्रधरपुर.

आद्रा मंडल में विकास कार्यों को देखते हुए ट्रेनों को रद्द और डाइवर्ट किया गया है. इसके तहत ट्रेन संख्या 08680 और ट्रेन संख्या 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 30 अप्रैल, 3 मई और 5 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 08647 और ट्रेन संख्या 08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा मेमू स्पेशल 30 अप्रैल, 2 मई और 5 मई को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया से थोड़ी देर पहले समाप्त की जायेगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 1 मई और 3 मई को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version