चक्रधरपुर.
कोषागार दूत शकील अहमद ने बताया कि चक्रधरपुर के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी 24 व 25 अप्रैल को जमा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि मार्च व अप्रैल की अनुपस्थिति विवरणी आदर्श मध्य विद्यालय चक्रधरपुर में जमा ली जायेगी. 24 अप्रैल को मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य तथा उच्च विद्यालयों की विवरणी जमा ली जायेगी. 25 अप्रैल को सभी प्राथमिक विद्यालयों की अनुपस्थिति विवरणी जमा ली जायेगी. साथ ही 21 मार्च से 20 अप्रैल तक का बायोमीट्रिक प्रिंट आउट भी जमा किया जाना है. बायोमीट्रिक प्रिंटआउट में विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मुहर और हस्ताक्षर भी होनी चाहिए. यदि किसी शिक्षक का चुनाव प्रशिक्षण है, तो वह अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी एक दिन अनुपस्थिति विवरणी जमा कर सकते हैं.