फ्रेंडली माहौल में बच्चों को शिक्षा दें शिक्षक : प्राचार्या
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर संकुल स्तरीय अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन
नोवामुंडी.
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जगन्नाथपुर संकुल के 6 विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्या सीमा पालित ने किया. आचार्य व दीदी ने टीएलएम की सहायता से पढ़ाई कैसी होनी चाहिए, इस पर प्रकाश डाला. सभी ने डेमो क्लास भी दिखाया. बैजंती पान ने कुदलुम में हुए प्रशिक्षण का साझा किया. इसमें उन्होंने बताया कि क्लास रूम फ्रेंडली हो. सप्ताह में एक दिन इंग्लिश डे हो. इसमें विद्यालय के सभी बच्चे अंग्रेजी में बात करें. आचार्य दीदी ने कहा कि क्लास में इंग्लिश क्विज का आयोजन किया जाये. कहानी की तरह पाठ को पढ़ाया जाये. इससे बच्चों में रीडिंग स्किल विकसित होगी. इंग्लिश में प्रोजेक्ट वर्क दिया जाये. जगन्नाथपुर विद्यालय की तनुजा पाडेया ने पार्ट्स ऑफ स्पीच समझाया. जैंतगढ़ के चंदन आचार्य ने रिपोर्टेड स्पीच की जानकारी दी. प्रशिक्षण का समापन शांति मंत्र से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है