चाईबासा : ट्रेलर की चपेट में आकर किशोरी की मौत

चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:44 PM

-दादी के घर से पिता के पास जा रही थी

प्रतिनिधि, चाईबासाचाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर की चपेट में आकर किशाेरी (15) की मौत हो गयी. उसकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डोबरोसाई निवासी घोनो देवगम की बेटी जसमीन देवगम के रूप में की गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया. किशोरी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतका की दादी शांति देवगम ने बताया कि पोती जसमीन उनके साथ ही रहती थी. मृतका के पिता बाइपास के पास नये मकान में रहते हैं. शुक्रवार सुबह पोती शौच करने खेत की ओर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. बाद में पता चला कि पोती अपने पिता के पास पैदल जा रही थी. उसी दौरान ट्रेलर ने धक्का मार दिया. घटना की जानकारी करीब आठ बजे मिली, फिर अस्पताल पहुंची.

भारी वाहनों से दुर्घटना का बना रहता है भय : ग्रामीण

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर दोनों किनारे ट्रक खड़े रहते हैं. जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन करने में हमेशा भय बना रहता है. इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होते रहती हैं. इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी शहर पढ़ने जाते हैं. जब तक बच्चे घर नहीं पहुंचते हैं, तब तक भय बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version