चाईबासा. मौसम ने अचानक करवट ली. इससे एक सप्ताह की भीषण गर्मी व लू के प्रकोप से सोमवार को लौहांचल के लोगों को राहत मिली. दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से निजात दिलायी. पारा 44.5 डिग्री से गिरकर 41 डिग्री हो गया. सोमवार की सुबह 9 बजते ही आसमान में बादल छाने लगे. दिनभर बादल छाया रहा. हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया. दिन भर मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के येलो अलर्ट के दौरान 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक गर्मी से बढ़े तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया था. सुबह 8 बजे से ही लोग प्रचंड धूप व गर्म हवाओं से लोग परेशान होने लगे थे. सुबह 10 बजे से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था. आवागमन प्रभावित होने के साथ ही कारोबार पर भी इसका असर पड़ रहा था. इस दौरान पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया था. तीन दिनों तक रहेगी राहत मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज नरम रहेगा. वहीं 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रचंड गर्मी पड़ने व पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. चिलचिलाती व प्रचंड गर्मी के प्रकोप से जहां लोग लू लगकर बीमार पड़ने लगे हैं. स्कूली बच्चों को इससे बचाने के लिए समय बदल दिया गया. इससे छोटे बच्चों को बहुत राहत मिली है. तापमान में चढ़ाव उतार तिथि न्यूनतम अधिकतम 16 अप्रैल 26.6 41.6 17 अप्रैल 26.0 41.4 18 अप्रैल 26.4 41.8 19 अप्रैल 26.6 42. 8 20 अप्रैल 26.9 43.0 21 अप्रैल 26.7 44.5 22 अप्रैल 25.0 41.0 पूर्वानुमान 23 अप्रैल 24.0 41.0 24 अप्रैल 24.0 42.0 25 अप्रैल 25.0 44.0
Advertisement
दिन में 44.5 डिग्री पारा, शाम में बूंदाबांदी से राहत
पश्चिमी सिंहभूम में शाम होते ही बूंदाबांदी हुई, जिससे अधिकतम पारा चार डिग्री सेल्सियस गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement