जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से भक्तिमय हुआ शहर

जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से भक्तिमय हुआ शहर

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:16 PM

चक्रधरपुर.

हनुमान जयंती पर मंगलवार शाम को युवा हिंदू संगठन की ओर से शहर के टोकलो रोड स्थित शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा टोकलो रोड से निकलकर पुरानी रांची रोड, बाटा रोड, पवन चौक, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए न्यू बस स्टैंड हनुमान मंदिर पहुंची. यहां पूजा-अर्चना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. संगठन के श्रवण ठाकुर ने बताया कि महावीर जयंती पर हिंदू समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए न्यू बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. यहां पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. शोभायात्रा के दौरान हनुमान भक्तों द्वारा जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाये गये. हनुमान भक्तों ने पारंपरिक बैंड की धुन पर खूब थिरके. टोकलो रोड स्थित शिव मंदिर में पुजारी लक्ष्मीकांत द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार कर पूजा-अर्चना करायी गयी. इस मौके पर विवेक वर्मन, ऋतिक विश्वकर्मा, गणेश मिश्रा समेत हनुमान भक्त शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version