चक्रधरपुर. रेलनगरी के पंचमोड़ स्थित भगवान बालाजी मंदिर में 41वां पंचहनिका ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. समारोह के तीसरे दिन शुक्रवार शाम में भगवान बालाजी की नगर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ निकाली गयी. इस मौके पर भगवान बालाजी की प्रतिमा को चार चक्का गाड़ी में विराजमान कर निकाली गयी. रेलनगरी की विभिन्न सड़कों से शोभायात्रा गुजरी. शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. इस दौरान जय गोविंदा-जय गोपाला के जयकारे से शहर गुंजायमान रहा. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था. इस महोत्सव में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई भी शामिल हुए. उन्होंने भगवान बालाजी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. वहीं तिरुपति से आये पंडित ने संकल्प कराया.
भगवान बालाजी और माता पद्मावती का हुआ अभिषेक
पंचहनिका ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन शनिवार को बालाजी मंदिर में अभिषेक का आयोजन किया गया. तिरुपति से आये पंडितों ने भगवान बालाजी, माता पद्मावती और माता अंडालू तथा भगवान गणेश का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया. बालाजी के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शाम में 1001 दीप जलाये गये. 2 जून को ब्रह्मोत्सव का सबसे प्रमुख पूजन अनुष्ठान कल्याणम होगा. इसमें भगवान बालाजी का विवाह माता पद्मावती और माता अंडालू के साथ दक्षिण भारतीय रिती रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है