21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबीर-गुलाल खेल भगवान हरि की प्रतिमा को कराया गांव भ्रमण

कोलचकड़ा में 24 प्रहर हरि संकीर्तन संपन्न, दर्शन करने को उमड़ी भीड़

-कोलचकड़ा में 24 प्रहर हरि संकीर्तन संपन्न, दर्शन करने को उमड़ी भीड़

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचकड़ा गांव में श्री श्री हरि संकीर्तन मंडली कोलचकड़ा द्वारा 24 प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसका समापन शनिवार को हुआ. इससे पहले पूरे गांव में भगवान हरि की प्रतिमा को भ्रमण करते हुए अबीर-गुलाल खेला गया. हरि संकीर्तन के अवसर पर मां सरस्वती क्लब महिला संकीर्तन मंडली बड़ाडाल्मा ओडिशा, श्री श्री राधाकृष्ण महिला कीर्तन समुदाय मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल, छटु दास हरिनाम संप्रदाय कीर्तन मंडली पुरुलिया, श्री श्री राधा रानी संप्रदाय कीर्तन मंडली पश्चिमी मेदनीपुर, साधु संघ कीर्तन मंडल कुला गोइलकेरा व कोलचोकड़ा संकीर्तन मंडली द्वारा चार दिनों तक कीर्तन प्रस्तुत करते हुए भगवान हरि का नाम जाप किया गया. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव, विधायक दशरथ गागराई समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता एवं गणमान्य लोग संकीर्तन में पहुंचकर भगवान हरि के चरणों में मत्था टेक कर क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मौके पर गगन बिहारी प्रधान, सचिव बिरजा कुम्भकार, कोषाध्यक्ष दुशमन्त प्रधान, उपाध्यक्ष अंजनेश्वर प्रमाणिक, संरक्षक उत्तम कुमार साहु आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें