फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य में अनियमियता की शिकायत

ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से टोंटो प्रखंड अंतर्गत बामेबासा में बन रहे प्रखंड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य में गुणवक्ता में भारी अनियमितता बरते जाने की लिखित शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:39 PM

चाईबासा.

ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से टोंटो प्रखंड अंतर्गत बामेबासा में बन रहे प्रखंड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य में गुणवक्ता में भारी अनियमितता बरते जाने की लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक के द्वारा स्टेडियम के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री बालू, सीमेंट का उपयोग किया गया है, जिससे गैलरी व चहारदीवारी में कई जगहों पर दरारें आ गयी हैं. मैदान का समतलीकरण भी नहीं किया गया है. खेलने योग्य भी मैदान नहीं बनाया गया है. जिससे प्रतीत होता है सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया. कई बार संवेदक व सहायक अभियंता से शिकायत की पर गुणवक्ता में कोई सुधार नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से शिकायत दर्ज करायी है. इसके साथ उच्च अधिकारियों से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. जिसकी प्रतिलिपी ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा, उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, खेल विभाग आदि को प्रेषित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version