चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल से शुरू किया जायेगा. समर स्पेशल ट्रेनों में हजारों बर्थ खाली हैं. स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए दपू रेलवे ने खाली सीटों के बारे में जानकारी दी है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इन समर स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें
08183 टाटानगर-पटना स्पेशल
27 अप्रैल को 1108, 4 मई को 1112 और 11 मई को 1112 सीटें उपलब्ध.
08103 टाटा-वाराणसी स्पेशल
25 अप्रैल को 1017, 2 मई को 1129 व 9 मई को 1123 सीटें उपलब्ध.
08014 रांची-भागलपुर स्पेशल
25 अप्रैल को 1044, 2 मई को 1044 व 9 मई को 1044 सीटें उपलब्ध.
02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल
2 मई को 103, 9 मई को 140, 16 मई को 140, 23 मई को 695 व 30 मई को 876 सीटें उपलब्ध.
06508 खड़गपुर-बेंगलुरु स्पेशल
6 मई को 197, 13 मई को 161, 20 मई को 551 सीटें उपलब्ध.
07222 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल
24 अप्रैल को 19, 28 अप्रैल को 61, 1 मई को 156, 5 मई को 674, 8 मई को 898, 12 मई को 876, 15 मई को 899 व 19 मई को 976 सीटें उपलब्ध
08624 रांची-इस्लामपुर स्पेशल
27 अप्रैल को 1349, 4 मई को 1360 व 11 मई को 1360 सीटें उपलब्ध.
07226 शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल
7 मई को 1050, 14 मई को 425 व 28 मई को 960 सीटें उपलब्ध
02839 शालीमार-मालतीपथपुर स्पेशल
24 अप्रैल को 785, 5 मई को 1002, 12 मई को 1026, 19 मई को 1055 व 26 मई को 1038 सीटें उपलब्ध.
02847 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल
27 अप्रैल को 109, 4 मई को 345, 11 मई को 432, 18 मई को 531 व 25 मई को 570 सीटें उपलब्ध.
02848 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल
27 अप्रैल को 343, 4 मई को 534, 11 मई को 561, 18 मई को 555 व 25 मई को 560 सीटें उपलब्ध.
02897 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल
28 अप्रैल को 335, 5 मई को 395, 12 मई को 527, 19 मई को 576 व 26 मई को 564 सीटें उपलब्ध.
02898 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल
5 मई को 378, 12 मई को 390, 19 मई 501, 26 मई को 547 सीटें उपलब्ध.
06082 शालीमार-कोचुवैली स्पेशल
13 मई को 702, 20 मई को 1287, 27 मई को 1322 सीटें उपलब्ध.
07224 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल
27 अप्रैल को 58, 4 मई को 316, 11 मई को 680, 18 मई को 819, 25 मई को 914, 1 जून को 908 सीटें उपलब्ध.
08484 शालीमार-पुरी स्पेशल
25 अप्रैल को 67, 29 अप्रैल को 151, 2 मई को 232, 6 मई को 345, 9 मई को 291, 13 मई को 330, 16 मई को 244 व 20 मई को 310 सीटें खाली हैं.