चाईबासा. वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती गंभीर

अलग-अलग दो जगहों पर सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:41 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा

अलग-अलग दो जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. घायलों में झींकपानी थाना क्षेत्र के चिड़िया पहाड़ी निवासी सावित्री मुदी, पति भोलानाथ मुदी और तांतनगर ओपी क्षेत्र के बड़ा लगड़ा निवासी राजेश गोप शामिल है. भोलानाथ मुदी और राजेश गोप को गंभीर चोट आयी है. सावित्री मुदी को दाहिना हाथ और पैर में हल्की चोट लगी है. घायल सावित्री मुदी ने बताया कि वह अपने पति भोलानाथ मुदी के साथ छोटी बहन का घर मंझारी थाना क्षेत्र के रंगरुई गांव से वापस मायका चिड़िया पहाड़ी लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में एक चार पहिया वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. दोनों सड़क पर गिर गये. पति के गर्दन में गंभीर चोट आयी है. भोलानाथ मुंदी को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. सावित्री मुदी ने बताया कि पति के साथ अपनी ससुराल गोरखपुर से मायका झींकपानी के चिड़िया पहाड़ी आयी है.

सेरेंगबिल के पास बाइक से गिरा युवक घायल

वहीं, दूसरी घटना में चाईबासा-भरभरिया मार्ग पर सेरेंगबिल के पास राजेश गोप बाइक से गिरकर घायल हो गया. श्री गोप के सिर और चेहरा पर गंभीर चोट आयी है. परिजनों ने बताया कि श्री गोप अपने मामा का घर तुइबाना से बाइक पर सवार होकर घर बड़ालगड़ा जा रहा था. घटनास्थल से उसे उठाकर तांतनगर सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version