4 मई को रद्द रहेंगी तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

2 व 4 मई को 5 एक्सप्रेस ट्रेनें री-शिड्युल होकर चलेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:04 PM

चक्रधरपुर.

टाटा, राउरकेला और हटिया से 4 मई को खुलने वाली टाटा-इतवारी, राउरकेला-झारसुगुड़ा व हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों ओर से रद्द रहेंगी. जबकि 2 व 4 मई को 5 एक्सप्रेस ट्रेनें री-शिड्युल होकर चलेंगी. यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल ने दी है.

4 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :

18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू, 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस

री-शिड्युल होकर चलेंगी ये ट्रेनें : 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 4 मई को 3.45 घंटे, 12871 हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 4 मई को 2.50 घंटे, 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 2 मई को 2.40 घंटे, 18478 योगनगरी ऋषिकेष -पुरी उत्कल एक्सप्रेस 3 मई को 3.50 घंटे, 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस 4 मई को 3.45 बजे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version