प्रतिनिधि, चाईबासा उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को महिला कॉलेज-चाईबासा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने विधानसभा वार मतगणना के लिए चिह्नित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर मतगणना कर्मियों व गणना अभिकर्ता के परिचालन के लिए तैयार किए जा रहे अलग-अलग मार्गों का भी अवलोकन किया. साथ ही पूरे परिसर का भ्रमण कर बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी है. स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसमें सीआरपीएफ, जैप और जिला पुलिस की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली बनायी गयी है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग उचित मात्रा में काउंटिंग टेबल लगाया जा रहा है. साथ ही मतगणना कर्मियों के लिए मूलभूत सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है