19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक गीता और मधु कोड़ा भ्रष्ट थे, आज पवित्र हो गये : बन्ना गुप्ता

चक्रधरपुर में इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित किया.

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं आप से अपनी बड़ी बहन जोबा माझी के लिए वोट मांगने आया हूं. सिंहभूम लोकसभा सीट का अपना इतिहास रहा है. चिलचिलाती धूप में उमड़ा जनसैलाब इंडी गठबंधन की मजबूती को दर्शाता है. इस एकता और हिम्मत को टूटने नहीं दें. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई दो विचारधाराओं की है. एक तरफ वैसे लोग हैं जो हिंदु, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैनी को एक दूसरे से लड़वाकर सत्ता पर कब्जा होना चाहते हैं. दूसरी तरफ वैसे लोग हैं जो चाहते हैं कि देश में अमन, आइन (संविधान), व्यवहार, मुहब्बत, प्रेम व विश्वास बढ़े. देश की समृद्धि व उन्नति हो. हमलोग झारखंड की इस पावन धरती में और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सानिध्य में मजबूती के साथ इस लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. इसमें आपका साथ चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में गारंटी की बात कही, लेकिन कैसी गारंटी इसकी जानकारी नहीं दी. क्या मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया, गरीबी हटा दी या पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिये. क्या नारी पर अत्याचार कम हुआ, महंगाई कम हुई. फिर कैसे गारंटी. सच तो यह है कि केवल ठगने और छलने के लिए पीएम आये थे. इससे पहले हमने गीता कोड़ा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था. तब गीता कोड़ा और मधु कोड़ा को भाजपा के लोग भ्रष्ट कह रहे थे, पर भाजपा में जाते ही वॉशिंग पाउडर मोदी में धुलकर पवित्र हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें