संत जेवियर इंग्लिश स्कूल के टॉपर बने आदर्श साव
प्राचार्य एस पुतुमय राज ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. इसमें शिक्षकों के साथ अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा.
चक्रधरपुर. आइसीएसइ 10वीं में चक्रधरपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के 107 विद्यार्थियों में सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 21 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. 97 प्रतिशत अंक के साथ आदर्श साव स्कूल टॉपर बना. सेकेंड टॉपर प्रखर मौली को 96.60 प्रतिशत, थर्ड टॉपर सायन मुखर्जी को 94.80 अंक मिले हैं. प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज ने कहा कि स्टूडेंट्स के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावकों का सराहनीय योगदान है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से स्कूल में 12वीं की कक्षाएं शुरू हुई हैं.
स्कूल के टॉप टेन स्टूडेंट्स
1. आदर्श साहू : 97 प्रतिशत
2. प्रखर मौली : 96.603. सायन मुखर्जी : 94.804. पीहू महतो : 94.404. शकीरा फातिमा : 94.40
5. बरखा रानी : 945. स्वरित कुमार साह : 946. एमडी अजान कौसर : 92.807. दिव्यांशी बेहरा : 92.60
8. सुहाना अग्रवाल : 929. आयुष कुमार : 91.8010. अमृता कुमारी : 91.20
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है