पश्चिमी सिंहभूम में मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक मेंटेनर की मौत

कर्मियों ने बताया कि तापस सुबह ड्यूटी पर था. वह साइट पेट्रोलिंग करते हुए संजय नदी स्थित पुलिया के पास पहुंचा. सुबह अत्यधिक कोहरा था. उसी समय ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2024 7:15 AM
an image

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में कोहरे की वजह से मालगाड़ी की चपेट में आकर चक्रधरपुर रेल मंडल के इंजीनियर विभाग के ट्रैक मेंटेनर तापस विश्वास (32) की मौत हो गयी. हादसा शुक्रवार तड़के पांच बजे चाईबासा-खरसावां रेलखंड के पांड्राशाली ओपी अंतर्गत संजय नदी पुलिया के पास थर्ड लाइन पर हुआ़ घटना की जानकारी मिलते ही पांड्राशाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तापस मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के नाकासीपाड़ा थाना क्षेत्र के नूतनवीरपुर गांव का रहनेवाला था.

कर्मियों ने बताया कि तापस सुबह ड्यूटी पर था. वह साइट पेट्रोलिंग करते हुए संजय नदी स्थित पुलिया के पास पहुंचा. सुबह अत्यधिक कोहरा था. उसी समय ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी. जब तापस को ट्रेन की लाइट दिखी, तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागा़ लेकिन, तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ चुका था, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन दिन के करीब दो बजे सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने पैतृक गांव ले गये. परिजनों ने बताया कि तापस अविवाहित था. उसकी नौकरी लगे करीब सात-आठ माह ही हुए थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम: 13 में आठ लैंपस अब भी बंद, खुले बाजार में धान बेच रहे किसान

Exit mobile version