Loading election data...

692 स्कूली बच्चे बने वॉलेंटियर, मतदान केंद्रों में देंगे सेवा

प्रखंड सह अंचल कार्यालय चक्रधरपुर में सभी प्रतिनियुक्त स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दी

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:40 PM
an image

-चक्रधरपुर : वॉलेंटियर में कक्षा छह से 12 तक के बच्चे शामिल-प्रखंड कार्यालय में सभी प्रतिनियुक्त बच्चों को दी गयी ट्रेनिंग

चक्रधरपुर.

आगामी लोकसभा चुनाव में स्कूली बच्चे (कक्षा छह से 12 तक) भी सेवा देंगे. इसके लिए इन बच्चों को वॉलेंटियर के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय चक्रधरपुर में सभी प्रतिनियुक्त स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दी गयी. इसके लिए चक्रधरपुर प्रखंड व नगर क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र संख्या 63 से 236 तक के वॉलेंटियर को प्रशिक्षित किया गया. एक बूथ के लिए 4 वॉलेंटियर बनाये गये हैं. जिसमें कुल 173 बूथों के लिए कुल 4-4 बच्चों की प्रतिनियुक्ति के हिसाब से 692 बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े दस बजे से एक बजकर बीस मिनट तक कुल 7 चरणों में बच्चों को ट्रेनिंग दी गयी. हर ट्रेनिंग की अवधि 20 मिनट की थी. इस ट्रेनिंग में स्कूली बच्चों के साथ-साथ बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को भी शामिल किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को बताया गया कि बीएलओ व मतदान कर्मियों के साथ मिल कर मतदान के दिन सेवा प्रदान करना है.

बच्चे वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं को करेंगे मदद:

मालूम हो कि वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को सहूलियत पहुंचानी है. जिसमें बच्चों को बूढ़े, कमजोर और बीमार मतदाताओं को सहायता प्रदान कर बूथ तक पहुंचाना और मतदान में सहयोग प्रदान करने को कहा गया. कहा, चुनाव आयोग द्वारा सभी बूथों में हेल्प डेस्क बनेगा, जहां बीएलओ के साथ वॉलंटियर भी रहेंगे और सेवा प्रदान करेंगे. हेल्प डेस्क में व्हील चेयर की भी सुविधा मौजूद रहेगी. जहां पानी, शरबत आदि जो कुछ भी उपलब्ध होगा, उससे मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सेवा वॉलेंटियर करेंगे. प्रशिक्षण देने वालों में बीडीओ गिरिजानंद किस्कु, रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति, बीआरपी संतोष चक्रवर्ती, बीपीओ बलराज कपूर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version