गोइलकेरा. चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल एवं डेरोवां स्टेशन के बीच ओएचइ पर बड़ा पेड़ गिर जाने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूटर की देखरेख में किमी संख्या 352/5-7 के निकट रेल ट्रैक के किनारे पेड़ों की कटाई का काम चल रहा था. इसी दौरान शाम चार बजे अप लाइन में एक बड़ा पेड़ ओएचइ पर गिर गया. इस दौरान इस रेल मार्ग से गुजर रही टाइगर बीसीएन मालगाड़ी को महादेवशाल स्टेशन पर रोक दिया गया. ओएचइ दुरुस्त करने के बाद करीब एक घंटे बाद परिचालन सामान्य हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है