चाईबासा : रामेश्वर बने पश्चिमी सिंहभूम टिक्की के अध्यक्ष

ट्राइबल इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कोर कमेटी ने किया मनोनीत

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:44 PM

संवाददाता, चाईबासा

ट्राइबल इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (टिक्की) की पश्चिमी सिंहभूम शाखा की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई थी. शनिवार को कार्यकारिणी के बैठक में सर्व सहमति से नये अध्यक्ष रामेश्वर बिरुवा को चुना गया. ज्ञात हो कि टक्की के पूर्व अध्यक्ष अनिल हेंब्रम द्वारा विगत 8 महीने से कार्यकारिणी के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होने के कारण व समय नहीं देने के कारण कार्य समिति के सदस्यों के साथ-साथ आम व्यापारी सदस्यों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और व्यावसायिक हित में विगत डेढ़ साल में श्री हेम्ब्रम द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया और ना ही करने दिया जा रहा था. इससे आदिवासी व्यापारियों के बीच काफी रोष था. लिहाजा कोर कमेटी की बैठक में इस पर कार्रवाई करते हुए अनिल हेम्ब्रोम को तत्काल प्रभाव से भारमुक्त कर नये अध्यक्ष के रूप में रामेश्वर बिरुवा का चयन किया गया.

नये अध्यक्ष का किया गया स्वागत

इस दौरान नये अध्यक्ष का माला पहनकर सम्मानित किया व ट्राइबल चैंबर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके पर उपाध्यक्ष हरीश कुंकल, सचिव अनमोल पिंगुवा, सहसचिव रिमिल पाड़ेया, कोषाध्यक्ष महेंद्र लागुरी, प्रथम अध्यक्ष सह संयोजक छोटेलाल तामसोय, भगवान सावैयां, शशि बिरुवा, कृष्ण दिग्गी, आकाश हेंब्रम, महिलाएं प्रभाग से बेला जेराई, विनोदिनी बानरा, लक्ष्मी बरहा, मनीष आल्डा, रोहित खालखो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version