टीटीई ने उत्कल एक्सप्रेस से दो बच्चों को पकड़ा, आरपीएफ को सौंपा
चक्रधरपुर स्टेशन में बच्चों ने बताया कि हमदोनों को इलाहाबाद जाना है. गलती से उत्कल एक्सप्रेस पर सवार हो गये हैं.
चक्रधरपुर.
योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार रात में टीटीई को दो बच्चे मिले. जब टीटीई ने बच्चों से पूछताछ की, तो बच्चों ने परिजनों के साथ नहीं होने की बात कही. टीटीई को संदेह होने पर दोनों बच्चों को चक्रधरपुर स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के हवाले कर दिया. इस संबंध में टीटीई संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन जब राउरकेला पहुंची, तो दोनों बच्चों को बैग लटकाये हुए ट्रेन में भटकते हुए पाया. बच्चों से जब उनके मां-पिता के बारे में पूछा तो सही तरीके से जवाब नहीं दे सके. इसे देखते हुए दोनों बच्चों को आरपीएफ के हवाले कर दिया. चक्रधरपुर स्टेशन में दोनों बच्चों ने बताया कि उन्हें इलाहाबाद जाना है. वे दोनों गलती से ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस पर सवार हो गये. बच्चों ने बताया कि उनके परिजन नहीं हैं. वहीं टीटीई व आरपीएफ के अधिकारियों ने संदेह जताते हुए कहा कि संभवत: दोनों बच्चे घर से भागकर ट्रेन में चढ़ गये हैं. घरवालों के डर से कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. आरपीएफ जांच पड़ताल कर दोनों बच्चों को उनके परिजनों के पास भेजने के प्रयास में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है