चाईबासा : गड्ढे में गिरे बाइक सवार दो युवकों की मौत

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंबिया के रहने वाले थे मृतक. पुरनापानी गुदड़ी बाजार से बाइक से सिंबिया लौट रहे थे, गांव में मातम.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:07 PM
an image

प्रतिनिधि, झींकपानी टोंटो थाना अंतर्गत पुरनापानी के नंदीबासा के पास बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतकों में चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंबिया के रहने वाले नाग बारी (25) व मधु बारी (18) शामिल हैं. दुर्घटना शुक्रवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शुक्रवार को पुरनापानी गुदड़ी बाजार से बाइक से सिंबिया लौट रहे थे. नंदीबासा मोड़ के पास तीव्र गति के कारण बाइक पर नियंत्रण नहीं कर पाये और गड्ढे में जा गिरे. गड्ढे में पड़े पत्थर में चोट लगने से घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों का चाईबासा में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. दोनों को सिर, हाथ, पैर और शरीर में गंभीर चोट लगी थी. घटना से गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version