Loading election data...

मनोहरपुर. होटल में शराब बेचने के आरोप में दो मालिक गिरफ्तार

मनोहरपुर पुलिस ने दोनों होटल से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की है. पुलिस दोनों होटल मालिकों से पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:04 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में दो होटल मालिकों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोहरपुर शहरी क्षेत्र निवासी महेन्द्र साहू (55) और राजेश साहू (51) शामिल हैं. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित खाखा ने बताया की शनिवार शाम को मनोहरपुर के एसडीपीओ जयदीप लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चार होटलों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने महेन्द्र साहू के होटल में छापेमारी कर मौके से 34 बोतल बीयर, 12 पीस 180 एमएल व्हीस्की, 9 पीस केन बीयर बरामद किया है, जबकि राजेश साहू के होटल से 34 बोतल बीयर, 750 एमएल व्हिस्की के 9 बोतल शराब बरामद किया है. इस मामले में मनोहरपुर पुलिस ने झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्जकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version