बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो जियो कर्मी की मौत

चाईबासा-जगन्नाथपुर वाया सेरेंगसिया मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:38 PM

-दोनों युवक अविवाहित और घर के इकलौते बेटे थे, कंपनी के काम से जा रहे थे

प्रतिनिधि , चाईबासा

चाईबासा-जगन्नाथपुर वाया सेरेंगसिया मुख्य मार्ग (कोचड़ा व जामडीह के बीच) शुक्रवार सुबह बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चाईबासा के गांधी टोला निवासी शुभम् कुमार गुप्ता और झींकपानी थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी रोशन लाल गोप (दोनों जियो लॉजिटेक के कर्मचारी) के रूप में की गयी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जगन्नाथपुर की ओर से तीखा मोड़ पर लक्ष्मी डिलक्स नामक बस काफी दूर से हाॅर्न बजाते हुए आ रही थी. वहीं, विपरीत दिशा से चाईबासा की ओर से आ रहे बाइक सवार की भिड़ंत हो गयी. हादसे के बाद बस फरार हो गयी. सूचना पाकर टोंटो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कर कागजी प्रक्रिया पूरी की. पुलिस कर्मियों ने बताया कि दोनों बाइक (जेएच-05 सीवी-6269) से कंपनी के काम से चाईबासा से नोवामुंडी की ओर जा रहे थे.दोनों युवक अविवाहित और घर के इकलौते बेटे थे. लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह उक्त क्षेत्र में बारिश भी हो रही थी.

……………………

60 साल तक की नौकरी का मुआवजा राशि की मांग, कंपनी ने दिये 10-10 हजार रुपये

हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पुरी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. जानकारी पर रांची से जियो कंपनी के लोग चाईबासा पहुंचे. परिजनों ने कंपनी से मुआवजा राशि देने की मांग की. परिजनों ने दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार को 25-25 हजार रुपये देने और 60 साल तक की नौकरी का मुआवजा राशि देने की मांग की. कंपनी के पदाधिकारियों ने तत्काल शव दाह-संस्कार को 10-10 हजार रुपये दिये. लोगों ने बताया कि मृतकों को कंपनी की ओर से 17-17 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा था. कंपनी उक्त मानदेय की राशि 60 साल तक देने पर विचार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version