Loading election data...

पोड़ाहाट जंगल से दो पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, तीन फरार

दोनों उग्रवादियों के पास से पुलिस ने पांच कारतूस, 18,500 रुपये और पर्चा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:00 PM
an image

बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिला की टेबो थाना पुलिस ने पोड़ाहाट के ईचागुटू जंगल में छापेमारी कर शनिवार शाम को दो पीएलएफआइ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से पांच कारतूस, 18,500 रुपये, पीएलएफआइ पर्चा समेत एक दर्जन मोबाइल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार टेबो थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा को सूचना मिली कि इचागुटू जंगल में पीएलएफआइ उग्रवादी इलियास सुरीन उर्फ जोटो (20), बिमल बरजो उर्फ लंबू उर्फ बाचा (19), तूफम (20), साइबू बुंडूवार तथा कार्तिक मांझी अपने दस्ते के साथ छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापामारी की. छापामारी में पुलिस ने इलियास सुरीन उर्फ जोटो तथा बिमल बरजो उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य उग्रवादी जंगल में भागने में कामयाब हो गये. इलियास बंदगांव थाना के गंडकेदा पोडेंगेर गांव का रहने वाला है, जबकि बिमल बरजो गुदड़ी थाना के जतराम गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पांच कारतूस, 18500 रुपये नगद, बैग, पीएलएफआई का पर्चा आदि बरामद किया है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version