लूट की योजना बना रहे दो युवक गिरफ्तार, चार फरार
झींकपानी के लोकेसाई रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़े गये युवक, युवकों के पास से देसी कट्टा, बाइक और दो मोबाइल बरामद
झींकपानी. झींकपानी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान ट्रक चालकों से लूट की योजना बना रहे दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया. चार युवक भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवकों के पास से देशी कट्टा, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में चुंबरु हांसदा (35) व कृष्णा पान (23) दोनों टोंटो के दोकट्टा निवासी हैं. गिरफ्तार चुम्बरु हांसदा की तलाशी लेने पर उसके कमर से देशी कट्टा बरामद किया गया. वहीं कृष्णा पान के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक अमित आनंद को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि झींकपानी के लोकेसाई रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ युवक ट्रक चालकों से लूट की योजना बना रहे हैं. श्री आनंद ने इसकी जानकारी गश्ती दल को दी. गश्ती दल को देख तीन बाइक पर सवार छह युवक भागने लगें. इसमें दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपने दो साथियों के नाम राजेश होनहागा उर्फ डुके होनहागा (दोकट्टा) व डिस्को मुंडा (दोकट्टा) बताया है. गश्ती दल में पुअनि सिद्धनाथ पंडित, गृहरक्षक मो जुनैद आलम, गृहरक्षक राकेश लकड़ा, अमन गुप्ता, रंजन नायक व निर्मल लकड़ा शामिल थे. अपराधियों के विरुद्ध पुअनि सिद्धनाथ पंडित द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है