Loading election data...

ओडिशा में खदानें खुल सकती हैं, तो झारखंड में क्यों नहीं : मधु कोड़ा

बड़ाजामदा : बंद खदानें खोलने व बेरोजगारों को रोजगार की मांग पर ‘घंटा बजाओ, सरकार जगाओ’ कार्यक्रम के तहत बेरोजगार यात्रा रैली सह आमसभा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:56 PM

प्रतिनिधि, गुवा

सारंडा की बंद खदानें खोलने व स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर बुधवार को भाजपा ने ‘घंटा बजाओ,सरकार जगाओ’ कार्यक्रम से बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट के पास जनसभा की. इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद सह भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने किया. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि नोवामुंडी प्रखंड में वर्षों से लगभग 40 खदानें बंद हैं. हजारों लोग बेरोजगार हैं. अधिकतर बेरोजगार दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. पड़ोसी राज्य ओडिशा में खदानें खुल सकती हैं, तो झारखंड में क्यों नहीं खुलेंगी? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को खदानें खोलने के लिए माल चाहिये. खदानें खोलने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गयी है.

डीसी ऑफिस में वनपट्टा के 1000 आवेदन जमा:

श्री कोड़ा ने कहा कि अगली बार सारंडा में बसे लोगों को वनपट्टा दिलाने के लिए आंदोलन की शुरुआत होगी. उपायुक्त कार्यालय में आज भी एक हजार लोगों को वनपट्टा के लिए आवेदन जमा है. गुवा शहीद दिवस के दिन 5 हजार बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा खुले मंच से घोषणा कर सरकार भूल गयी. छोटानागरा इलाके के लोगों को दूषित लाल पानी पीना पड़ रहा है. भाजपा सरकार में ही सभी वर्गों का विकास संभव: 1980 में वनपट्टा की मांग पर कई आंदोलनकारियों की जान गयी. शहीद परिवार को आज तक वनपट्टा नहीं मिला. झामुमो जल, जंगल, जमीन के मुद्दे पर बाहरी-भीतरी का भ्रम फैलाता है. बेरोजगारों को रोजगार व वनपट्टा दिलाना भाजपा सरकार में संभव है.

हेमंत सरकार में किसी का भला नहीं होने वाला : गीता

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार से किसी का भला होने वाला नहीं है. युवा बेरोजगार व किसान अपने हक की मांग पर रांची जाते हैं, तो उनपर लाठी व डंडे बरसाये जाते हैं. महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. 2019 में बेरोजगारों को नौकरी देने व किसानों को हक़ और महिलाओं को सम्मान देने का वादा किया था. एक भी वाद पूरा नहीं किया गया. क्षेत्र में विकास के लिए भाजपा को लाना होगा. बेरोजगार यात्रा रैली सह आमसभा को जगन्नाथपुर विधान सभा प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजू पांडे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिपिन पुरती, शंभू हाजरा, मंगल गिलुवा, मजदूर नेता रामा पांडे, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राय भूमिज, नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष, सारंडा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन तुबिड, जिप सदस्य देवकी कुमारी, बबलू शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन बेनुधर बारीक व धन्यवाद ज्ञापन मंगल गिलुवा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version