शहरी जलापूर्ति योजना जल्द शुरू होगी, डीएमएफटी से मिलेंगे 36 करोड़
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, विधायक सुखराम उरांव का प्रयास रंग लाया. समय पर राशि नहीं मिलने से जुस्को ने बंद कर दिया था काम.
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना के अधूरे कार्य अब जल्द पूरे होंगे. यह योजना सात साल से अधूरी थी. शहरवासी इस योजना का काफी साल से इंतजार कर रहे हैं. इस योजना के पूरा हो जाने से शहरवासियों को निर्बाध रूप से पानी मिलेगा. अब विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इसकी स्वीकृति दे दी है. चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना को पूरा करने के लिए 36 करोड़ रुपये डीएमएफटी फंड से आवंटित किये जायेंगे. मालूम हो कि चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए 49 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी. इस काम को जुस्को द्वारा कराया जा रहा था. फंड की कमी के कारण योजना पूरी नहीं हो रही थी. साथ ही जुस्को को राशि भुगतान नहीं किये जाने की बात सामने आयी थी. विधायक सुखराम उरांव ने शहरी जलापूर्ति योजना को पूरा कराने के लिए पेयजल संकट के समाधान के लिए पहल की है. विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी है. जल्द ही 36 करोड़ रुपये आवंटित होंगे और काम शुरू होगा. अब संजय नदी में अलग-अलग स्थानों पर जल ठहराव और डीपवेल बनाकर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बड़ी आबादी को पेयजल मुहैया करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है