मलेरिया से बचाव के लिए करें मच्छरदानी का प्रयोग
मलेरिया से बचाव के लिए करें मच्छरदानी का प्रयोग
अनुमंडल अस्पताल में मलेरिया से बचाव के लिए किया जागरूक
चक्रधरपुर.
विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मियों को मलेरिया से बचाव की शपथ दिलायी. डॉ अंशुमन ने बताया कि ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एवं दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना, थोड़ी देर में पसीना के साथ बुखार उतर जाना मलेरिया के लक्षण हैं. मलेरिया से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. मलेरिया के मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी से पनपते हैं. घर के आसपास जलजमाव न होने दें. जल जमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक केरोसिन या जला हुआ मोबिल डालें. पानी की टंकी एवं पानी जमा करने वाले बर्तनों को ढंककर रखें. सप्ताह में एक दिन फ्रिज, कूलर और फूलदान का पानी हटाकर अवश्य सूखा लें. बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज करायें. मौके पर डॉ साजिद हुसैन, मनोज साह, निरंजन कुमार, जगन्नाथ महतो, प्रतिभा मंडल, कंचन माला, रेखा कुमारी, सुधा कुमारी, ममता कुमारी, श्याम महतो, पी सोरेन, इंदु कुमारी, रूबी कुमारी, ममता माधुरी कुजूर, राजीव रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है