-मनोहरपुर.संत अगस्तीन स्कूल के मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
-कई प्रकार की हुई खेलकूद प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिध,मनोहरपुर.
प्रखंड के संत अगस्तीन स्कूल के मैदान में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बनाम संत अगस्तीन स्कूल के छात्रों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. जिसमें संत अगस्तीन स्कूल की टीम विजेता बनी. वहीं, तीन पैर की दौड़, रस्सी-कस्सा का आयोजन भी हुआ. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ मकरंडा पंचायत के समठा गांव के बिरहोर परिवार के सदस्यों के बुके, टी शर्ट और टोपी देकर सम्मानित किया गया.18 साल पूरे होने पर करें मतदान:
जानकारी के अनुसार,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला जनसंपर्क अधिकारी ईशा खंडवाल, बीडीओ शक्ति कुंज, पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी अमित खाका ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया. कहा, आप 18 साल होने के बाद मतदान कर सकते हैं, अभी आप वॉलेंटियर का काम कर सकते हैं. इसलिए आप अपने परिवार और अन्य सदस्यों को मतदान के लिए जागरूक करें. मतदान की तिथि 13 मई समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं, मतदाता के प्रति शपथ ग्रहण भी लिया गया. मौके पर बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा, प्रधानाध्यापक संजय डुंगडुंग, पंचायत सचिव बसंत पान, हरिसन नायक, रोजगार सेवक अवधेश यादव, लखीकांत मित्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है