चाईबासा: मधुबाजार में दो करोड़ से बनेगा वेंडिंग जोन, 100 वेंडरों को लाभ

चाईबासा शहर के मधुबाजार बाजार में वेंडिंग जोन बनेगा. इससे करीब 100 वेंडरों को फायदा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:21 PM

संवाददाता, चाईबासा

चाईबासा शहर के मधुबाजार बाजार में वेंडिंग जोन बनेगा. इससे करीब 100 वेंडरों को फायदा होगा. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. इसमें करीब दो करोड़ की राशि खर्च होगी. जहां वेडिंग जोन का प्रस्ताव पारित है, वहां फिलहाल हड़िया आदि की दुकान लगती हैं. उक्त क्षेत्र में साफ- सफाई का अभाव है. आसपास झाड़ियां उग आयी हैं. वेंडिंग जोन बनने से उक्त स्थल साफ- सुथरा दिखने लगेगा. लोगों को गंदगी व झाड़ियों से छुटकारा मिल सकेगा.

शहर में तीन जगहों पर वेंडिंग जोन प्रस्तावित

नप सूत्रों के अनुसार, शहर में कुल तीन जगहों पर वेंडिंग जोन प्रस्तावित है. एक-दो जगहों पर अतिक्रमण होने के कारण उन जगहों पर वेंडिंग जोन नहीं बन पाया है. नप के एक पदाधिकारी ने बताया कि चाईबासा में तीन वेंडिंग जोन की स्वीकृति पहले मिल चुकी है,.

मधुबाजार : एक करोड़ से बनीं 24 दुकानें व 24 शेड बेकार

इसके पूर्व मधुबाजार में करीब एक करोड़ की लागत से 24 दुकान और 24 शेड का भी निर्माण कराया गया है. यह शुरू नहीं हो पाया है. दुकानों का किराया और सिक्युरिटी मनी ज्यादा होने के कारण दुकानें खाली पडी हैं. इससे न नप को राजस्व की प्राप्ति हो रही है और न वेंडरों को लाभ मिल पा रहा है. नतीजतन आज भी ठेला- खाेमचा वाले सड़क किनारे दुकानें लगा रहे हैं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति रहती है. खासकर वाहनों के आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

शहर में 450 से अधिक वेंडर

जानकारी के अनुसार, शहर के विभिन्न स्थानों पर 450 से अधिक वेंडर दुकान लगाते हैं. इन वेंडरों को बारिश और धूप से राहत दिलाने के लिये व्यवस्थित तरीके से रोजगार के लिये पहले भी वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया है. वेंडर कमेटी ने वेंडर का चयन कर नप के समक्ष प्रस्ताव नहीं दिया है. इस वजह से वेंडरों को वेंडिंग जोन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version