सोनुआ. सोनुआ के लोंजो में ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सड़क मरम्मति कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की सूचना पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ददन राम व पप्पू कुमार लोजों गांव पहुंचकर काम का जायजा लिया. दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत की जांच की. इसके बाद ग्रामीणों को समझाते हुए ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नियम के मुताबिक कार्य करने की हिदायत दी. ग्रामीणों ने बताया कि मदांगजाहिर से लोंजो तक सड़क मरम्मति का काम चल रहा है. इसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इससे सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. इसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ेगा. काफी मांग के बाद सड़क को दुरुस्त करने का कार्य किया जाता है, पर ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत से घटिया काम किया जाता रहा है. इससे सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती है. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मति का काम बेहतर तरीके से कराने की मांग की है. घटिया काम होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीण कार्य विभाग के जेइ पप्पू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर सहायक अभियंता के साथ कार्यस्थल का जायजा लिया गया है. ठेकेदार को बेहतर काम करने का दिशा-निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है