7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण, किया एनएच जाम

चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह गांव के ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को गोली मारने के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के उलीडीह गांव में दिनदहाड़े ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को गोली मारने के बाद रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर दिखा. गुस्साये ग्रामीणों ने रविवार को अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पारंपरिक हथियार से लैस होकर रांची-चाईबासा एनएच-75 जाम कर दिया. सड़क जाम करने वालों में ग्रामीण, मानकी-मुंडा संघ के पदाधिकारी और ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा के परिजन शामिल थे. सुबह सात बजे से शुरू हुए सड़क जाम में ग्रामीण नारेबाजी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

एनएच जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोग घंटों परेशान रहे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि दीपक बोदरा ने भू-माफियाओं के खिलाफ कदम उठाया था. इस कारण भू-माफिया के इशारे पर दीपक बोदरा की हत्या के इरादे से अपराधियों ने उसपर गोली चलायी है. ग्रामीणों की जमीन लूटने की बड़ी साजिश चल रही है. जानलेवा हमला कर ग्रामीणों को डराने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने दीपक के हमलावर समेत भू-माफियाओं को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग की.

काफी मशक्कत के बाद माने ग्रामीण

घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन दलबल के साथ जाम स्थल उलीडीह मोड़ के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस को खूब खरी खोटी सुनायी. ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. दिनदहाड़े निर्दोष ग्रामीण मुंडा पर जानलेवा हमला किया गया है. जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, सड़क जाम जारी रहेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा जाम स्थल के पास पहुंचे. ग्रामीणों के साथ काफी देर तक बातचीत की. एएसपी पारस राणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिनों का समय दिया है. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. सुबह सात बजे से लगा जाम 9.30 बजे के बाद हटाया गया. इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.

अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए, तो दोबारा करेंगे सड़क जाम : ग्रामीण

इधर सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि अगर तीन दिनों में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहती है, तो दोबारा सड़क जाम किया जायेगा. उसके बाद जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होता, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा. मालूम रहे कि शनिवार को उलीडीह के ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इससे दीपक बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दीपक का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बनी है. इसके बाद ग्रामीण भू-माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस के लिए अब चुनौती बन गयी है कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel