चाईबासा : नशापान से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद, इसपर रोक लगाएं

गितिलपी में शिक्षा, गांव के समग्र विकास व नशापान रोकने पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:40 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा सदर प्रखंड के गितिलपी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा कृष्ण चंद्र सावैयां की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान शिक्षा, गांव के समग्र विकास व बढ़ते नशापान की समस्या पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि हमें शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, मुंडा ने गांव के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि गांव के विकास में सबों का सहयोग अपेक्षित है. ग्रामीणों ने कहा कि बढ़ते नशापान की समस्या के समाधान पर ध्यान देने की जरूरत है. अन्यथा युवा पीढ़ी बर्बाद हो जायेगी. मुंडा ने कहा कि गांव के लाभुकों को पड़ोस गांव सिंहपोखरिया में राशन ना देकर गितिलपी में दिया जाये. अभी सिंहपोखरिया में राशन वितरण से कार्डधारियों को काफी परेशानी होती है. मुंडा ने बैठक के बीच में ही डीलर को फोन कर गांव में राशन बांटने को कहा. ग्रामीणों की अगली बैठक 25 जून को होगी. मौके पर दुर्गाचरण सावैंया, सतारी सावैंया, गुलशन सावैंया, त्रिभुवन मुंदुइया, जोलेन सावैंया, एंथोनी सावैंया, सालेन दास, जानकी देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version