हाटगम्हरिया. अंधविश्वास के चक्कर में कोचड़ा के ग्रामीण परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, कोचड़ा निवासी पंकज कुम्हार को रात में देवस्थान के पास सोना, चांदी व रुपये गाड़े जाने का सपना आया. इस संपत्ति को पाने के चक्कर में पंकज कुम्हार तांत्रिक के पास दौड़ लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने अंडाकारी नामक तांत्रिक से मुलाकात की. अंडाकारी ने सुझाव दिया कि अमावस्या की रात में एक काला बत्तख, एक काला मुर्गा, एक कबूतर की बलि देने से आपको गाड़ा हुआ धन मिल जायेगा. तांत्रिक की बात मानकर पंकज एक लड़की के साथ पूजा शुरू कर दी. पूजा के बाद देवस्थान के पास दो फीट गड्ढा की खुदाई की गयी. पंकज के अनुसार इसमें तीन सिक्के मिले. ये सिक्के गांव के विचित्र कुम्हार के पास रखे गये हैं. ठीक इससे पहले गांव में लड़की की बलि चढ़ाने की खबर आग की तरह फैल गयी. हालांकि, ऐसी कोई घटना नहीं हुई. बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों ने थाना में लिखित शिकायत की. थाना प्रभारी अशोक राय ने गांव जाकर जांच की, तो ऐसा कुछ मामला नहीं निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है