चाईबासा : घर से ही ऑनलाइन कोर्ट में दायर कराएं मुकदमा
डालसा कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं को ई-फाइलिंग, ई-कमेटी व ई-कोर्ट के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी.
प्रतिनिधि, चाईबासा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ल और जिला सचिव राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को डालसा कार्यालय परिसर में अधिवक्ता व क्लर्कों को ई-फाइलिंग को लेकर वर्चुअल व फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर अधिवक्ता अजीत कुमार विश्वकर्मा ने अधिवक्ताओं को ई-फाइलिंग, ई-कमेटी व ई-कोर्ट के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कई सवाल किये. इसके समाधान को लेकर मास्टर ट्रेनर ने उन्हें जागरूक किया. बताया गया कि देश का कोई भी नागरिक अपने घर से ही इंटरनेट से न्यायालय में मुकदमा दायर कर सकता है. ई-फाइलिंग के इच्छुक व्यक्ति को इंटरनेट पर जाकर न्यायालय की वेबसाइट को लॉग-इन कर अपना पंजीकरण कराना होता है और उसके बाद वे आसानी से अपना मुकदमा दर्ज करा सकते हैं. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अगस्टिन कुल्लू, अधिवक्ता प्रमोद प्रसाद, संतोष गुप्ता, सुकुमार दारिपा, आलोक नंदा, रंजीता गागराई, रघुनाथ लामये, केशव दास, दुर्योधन गोप, रंजीत खत्री, सुरेंद्र दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है