Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी में आंगन में सो रहे परिवार पर गिरी दीवार, दो बच्चों की मौत, चार घायल

पश्चिमी सिंहभूम में दीवार गिरने से दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:20 PM

मझगांव.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत अंधारी पंचायत के पांडुसाई टोला में बुधवार रात करीब 10:30 बजे दीवार गिरने से दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं चार घायल हो गये. बच्चे खाना खाने के बाद आंगन में सो रहे थे. मृतकों में शिवा पान व मुन्ना पान शामिल हैं. वहीं घायलों में देवानंद पान, सुनीता पान, सोमनाथ पान व अर्जुन पान शामिल हैं. सभी का चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना के संबंध में देवानंद पान ने बताया कि मैं अपने घर के आंगन में अपने दो बच्चे व मेरे दो छोटे भाई ओनामानो के पुत्र मुन्ना पान (7) व जगदीश पान के पुत्र शिवा पान (8) सोये हुये थे. रात 10:30 बजे निर्माणाधीन चहारदीवारी भरभरा कर गिर गयी. इसमें सभी लोग दब गये.

पड़ोसियों ने मलबा से सभी को बाहर निकाला, गांव में पसरा मातम

दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आये. हम लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. उसके बाद 108 एंबुलेंस से सभी को कुमारडुंगी सीएचसी पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने शिवा पान को मृत घोषित कर दिया. वही, मुन्ना पान को चाईबासा रेफर कर दिया. चाईबासा सदर अस्पताल में मुन्ना पान को मृत घोषित कर दिया. मुझे और मेरे दो बच्चों को भी चोट लगी है. सभी का इलाज कराया गया. सभी खतरे से बाहर हैं. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है.

दोनों बच्चों के मुंह से निकल रहा था खून

परिजनों ने बताया कि शिवा पान के शरीर का एक-एक अंग कुचल गया था. मृत दोनों बच्चों के मुंह से काफी खून निकल रहा था. घायलों में देवानंद पान, सुनीता पान, सोमनाथ पान व अर्जुन पान शामिल हैं.

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा : बीडीओ

मृतक के परिजनों ने कहा कि मासूम बच्चों की आकस्मिक मौत पर सरकार मुआवजा दे. कुमारडुंगी की बीडीओ ज्योति वंदना कुजूर ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर हाल में सरकारी मुआवजा दिलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version